शामली, नवम्बर 29 -- कांधला। सेंट द्रोण पब्लिक स्कूल के छात्रों ने व्यवहारिक एवं अतिरिक्त शिक्षा के उद्देश्य से आगरा का शैक्षिक भ्रमण किया। दौरे का मुख्य केंद्र विश्व धरोहर ताजमहल तथा आगरा किला रहा। स्कूल के प्रबंधक इंजी. अमन शर्मा व अभय हुड्डा ने बताया कि किताबी ज्ञान के साथ-साथ बच्चों को देश के इतिहास, वास्तुकला और संस्कृति का प्रत्यक्ष अनुभव कराना स्कूल का लक्ष्य है। इस भ्रमण से छात्रों में ऐतिहासिक जागरूकता, अवलोकन क्षमता एवं टीम भावना का विकास हुआ। शिक्षकों की देखरेख में बच्चों ने ताजमहल की वास्तुकला, मुगल काल का इतिहास एवं अन्य स्मारकों को करीब से समझा तथा उत्साह के साथ प्रश्न भी किए। अभय हुड्डा ने कहा कि भविष्य में भी ऐसे शैक्षिक दौरे जारी रहेंगे ताकि छात्र जागरूक एवं जिम्मेदार नागरिक बन सकें। इस दौरान शशांक मित्तल, शुभम शर्मा, एकता...