मैनपुरी, जुलाई 19 -- सेंट थॉमस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शनिवार को स्थापना दिवस के 50 वर्ष पूरे होने पर स्वर्ण जयंती, छात्र नेताओं का शपथ ग्रहण कार्यक्रम हुआ। साथ ही आईएससी, आईसीएसई बोर्ड, कक्षा 4 से 11 तक के प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राजस्थान व इटावा रीजन के विशष फा. थॉमस पाड्यथू, मिशन अध्यक्ष फा. थॉमस एजीकाडू ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। विशप थॉमस पाड्यथू ने स्कूल कैप्टन अनिरूद्ध यादव व उप कैप्टन आयुष्मान को पटका पहनाया व प्रधानाचार्य ने शपथ दिलाई। चारों हाउस में सेंट मैरी, सेंट जोसफ, सेंट एंटनी व मदर टेरेसा के कैप्टन व उप कैप्टन को मुख्य अतिथि, विशिष्ट व अन्य अतिथियों ने पटके पहनाए व शपथ दिलाई। आईएससी, आईसीएसई बोर्ड में प्रथम स्थान पाने वाली छात्रा अंशिका सिंह व स्मृति यादव ...