मैनपुरी, नवम्बर 30 -- नगर के सेंट थॉमस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्थापना के पचास वर्ष पूर्ण होने पर दो दिवसीय भव्य सांस्कृतिक उत्सव हर्षोल्लास से प्रारंभ हुआ। प्रथम दिवस का आयोजन नर्सरी से कक्षा 4 तक के विद्यार्थियों के अभिभावकों की उपस्थिति में हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में शमशाबाद के आर्च बिशप प्रिंस एंटोनी पहुंचे जिनका स्वागत बैंड-बाजों के साथ किया गया। प्रधानाचार्य फा. विनोय जोसफ ने विद्यालय की उपलब्धियों व स्वर्ण जयंती वर्ष के महत्व पर प्रकाश डाला। इसके बाद नृत्य, गायन और नाटकों की दर्जनभर मनमोहक प्रस्तुतियां हुईं, जिनमें भारतीय संस्कृति, सर्वधर्म सम्भाव और विभिन्न संप्रदायों की एकता का संदेश प्रमुख रहा। संस्था संस्थापक फा. जोसफ के मैनपुरी आगमन, 1976 में किराए के भवन से विद्यालय के प्रारंभ व बाद में भूमि क्रय कर विद्यालय स्थापना की यात...