श्रीनगर, जुलाई 25 -- सेंट थेरेसॉस स्कूल श्रीनगर के छात्र-छात्राओं का चयन राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिता के लिए हुआ है। छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर शिक्षकों एवं परिजनों ने खुशी जाहिर की है। सेंट थेरेसॉस स्कूल श्रीनगर के कोच विकास घिल्डियाल ने बताया कि 14 जुलाई से आईसीएसई बोर्ड की राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं शुरू हुई थी, जिसमें राज्य के आईसीएसई बोर्ड से पंजीकृत विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। बताया कि सेंट थेरेसॉस कांवेंट स्कूल के बालक वर्ग की अंडर-19 कबड्डी प्रतियोगिता में भार्गव नौटियाल, अंशुल पंत, दक्ष पंवार, मयंक रावत, वॉलीबॉल प्रतियोगिता में आरुष नेगी और सार्थक रावत, खो-खो प्रतियोगिता में अनुष्का असवाल, कृतिका काला, आंशिक डिमरी, कुमकुम लिंगवाल, तनिषा, दीप्ति पंवार, पायल भंडारी, शुभांशी नौटियाल, सौम्या बिष्ट, संस्कृति लखेड़ा, प्रि...