हल्द्वानी, मई 24 -- हल्द्वानी। सेंट थेरेसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शनिवार को सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। उनको नकद धनराशि और ट्राफी प्रदान की गई। शुभारंभ मुख्य अतिथि आयकर आयुक्त नरेंद्र सिंह जंगपांगी ने किया। उन्होंने छात्रों को मेहनत को अपने जीवन का लक्ष्य बनाने का आह्वान किया। कक्षा 12वीं में तरुण जोशी (98.4), बृंदा पांडे (95.6), दीपिका कांडपाल (95.4) जबकि कक्षा 10वीं में पीयूष दुम्का (91.5), उज्ज्वला बिष्ट (88.4), महिमा कपिल (87.6) को 25,000, 20,000 और 15,000 रुपये की नकद राशि के साथ ट्रॉफी दी गई। 90 फीसदी से अधिक अंक पाने वाले अन्य छात्रों को भी ट्रॉफी और प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...