हरदोई, दिसम्बर 22 -- सण्डीला। क्रिसमस पर्व पर सेंट थेरेसा स्कूल के प्रांगण में क्रिसमस मेला फिएस्टा-2025 का भव्य आयोजन किया गया। शुभारंभ मिश्रिख सांसद अशोक रावत ने किया। उन्होंने कहा कि क्रिसमस प्रेम, त्याग, करुणा और आपसी भाईचारे का संदेश देता है। ऐसे सांस्कृतिक एवं सामाजिक आयोजन न केवल बच्चों की प्रतिभा को मंच प्रदान करते हैं, बल्कि समाज में सौहार्द, एकता एवं सामाजिक समरसता को भी मजबूत करते हैं। मेले के अवसर पर विद्यालय परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। मेले में खान-पान के स्टॉल, हस्तशिल्प एवं क्राफ्ट स्टॉल, खेल और मनोरंजन की गतिविधियां विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं। मेहंदी प्रतियोगिता, गायन, नृत्य, फैशन शो और तम्बोला प्रतियोगिता हुई। विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर दर्शकों की खूब प्रशंसा प्राप्त की। बच्चों द्वारा ...