हल्द्वानी, अप्रैल 24 -- हल्द्वानी। काठगोदाम स्थित सेंट थेरेसा कैथोलिक चर्च में गुरुवार को सभा आयोजित कर पोप फ्रांसिस को श्रद्धांजलि दी गई। जिसमें पोप फ्रांसिस के जीवन और संदेशों को याद किया गया। चर्च के मुख्य प्रबंधक फादर ग्रेगरी के नेतृत्व में फादर डेरिक पिंटो ने विशेष प्रार्थना कराई। बरेली धर्मप्रांत के विकर जनरल फादर डेरिक पिंटो ने कहा कि संत फ्रांसिस का जीवन नम्रता, सरलता और करुणा की मिसाल रहा। चर्च समिति की सदस्य सुनीता ने कहा कि पोप फ्रांसिस ने धर्म की सीमाओं से ऊपर उठकर प्रेम और एकता का संदेश दिया, जो युगों तक मानवता को राह दिखाएगा। श्रद्धांजलि देने वालों में काठगोदाम डीनेरी के डीन फादर नेल्सन, रुदरपुर से फादर अरुण, फादर एलेक्स, फादर मॉरिस, फादर सौरभ, फादर मनोज, प्रमोद मार्टिन, संजय चार्ल्स, लूसी प्रताप, विकास पायस, धर्मेंद्र जॉन, ...