हल्द्वानी, दिसम्बर 20 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। कैनाल रोड स्थित ऑरम द ग्लोबल स्कूल में आयोजित दो दिवसीय अंतर-विद्यालयी राइजिंग स्टार बास्केटबॉल चैंपियनशिप का शनिवार को समापन हो गया है। इस टूर्नामेंट में शहर के 12 स्कूलों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। बालिकाओं के फाइनल में सेंट थेरेसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने एचडी फाउंडेशन को हराकर चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया। बालकों के फाइनल में गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल ने मेजबान ऑरम द ग्लोबल स्कूल को पराजित कर विजेता ट्रॉफी जीती। विद्यालय के संस्थापक मणि पुष्पक जोशी, सह संस्थापिका कृतिका जोशी ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...