भागलपुर, जून 28 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता सेंट टेरेसा स्कूल में दो दिवसीय सीआईएससीई जोनल एथलेटिक्स मीट शनिवार से शुरू होने जा रहा है। स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर टेरेस ने बताया कि शनिवार को फील्ड इवेंट्स एवं सोमवार को ट्रैक इवेंट्स आयोजित किए जाएंगे। प्रतियोगिता का उद्घाटन शनिवार की सुबह आठ बजे जिला खेल पदाधिकारी जयनारायण कुमार द्वारा किया जाएगा। प्रतियोगिता के कोऑर्डिनेटर व स्कूल के कोच नील कमल राय ने बताया कि इस प्रतियोगिता में सेंट टेरेसा, सेंट जोसेफ स्कूल, माउंट असीसी, कार्मेल स्कूल, होली फैमिली स्कूल, सेंट पॉल स्कूल, सेंट जोसेफ पकड़तल्ला प्रतिभाग करेगा। इसी प्रतियोगिता के आधार पर भागलपुर जोन की एथलेटिक्स टीम का चयन किया जाएगा जो रांची में होने वाली रीजनल एथलेटिक्स मीट में हिस्सा लेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...