गाज़ियाबाद, अप्रैल 28 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। इंदिरापुरम स्थित जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में शनिवार को आयोजित इंटर स्कूल बिजनेस पिचिंग प्रतियोगिता में सेंट टेरेसा स्कूल की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय की अटल टिंकरिंग लैब की ग्रास रोवर टीम ने इस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। इस टीम में कक्षा नौवीं की छात्रा भूमिका रावत, आयुषी सिंह और अवनी सिंह ने अपनी बिजनेस पिचिंग से निर्णायकों को प्रभावित किया। विजेता टीम को प्रतियोगिता में 2100 रुपये की नकद राशि देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्य रेनू श्रीवास्तव ने टीम की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सेंट टेरेसा विद्यालय के निदेशक राजा रमन खन्ना, विजय कुमार गुलाटी व अन्य शिक्षक उपस्थित रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...