भागलपुर, दिसम्बर 6 -- कहलगांव, निज प्रतिनिधि सेंट जोसेफ स्कूल, एनटीपीसी में शुक्रवार को नॉलेज कार्निवल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि परियोजना प्रमुख रवींद्र पटेल एवं एजीएम भास्कर गुप्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस प्रदर्शनी में कक्षा 7 से 11 तक के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न विषयों पर आधारित अपने प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए। विज्ञान की शाखाओं भौतिकी, रसायन, जीवविज्ञान के साथ-साथ कंप्यूटर, सामाजिक विज्ञान, कला एवं शिल्प के आकर्षक मॉडल छात्रों द्वारा प्रदर्शित किए गए। प्रदर्शनी में मानव शरीर के महत्वपूर्ण अंगों की कार्यप्रणाली, कृषि आधारित मॉडल, स्मार्ट सिटी की अवधारणा, तथा धार्मिक एवं सांस्कृतिक विषयों पर आधारित राम मंदिर, केदारनाथ, मधुबनी, मिथिला और मंजूषा पेंटिंग विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। छात्रों की रचन...