पीलीभीत, दिसम्बर 24 -- पूरनपुर। सेंट जोसेफ स्कूल में क्रिसमस के पावन अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ईसा मसीह के जीवन से जुड़े नाटिका, नृत्य और कैरल सिंगिंग की मनमोहक प्रस्तुतियां दी। शुरुआत प्रेयर इंटेंशन से हुई। कक्षा 8 की छात्रा पवनीत कौर ने ईसा मसीह के जीवन और उनके संदेशों पर प्रकाश डाला। इसके पश्चात कक्षा चार के विद्यार्थियों द्वारा मैरी ऑफ फाइव अडवेंट कैंडल्स कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। लिली प्रकाश और अलीशा कुजूर के निर्देशन में तैयार किया गया था। कक्षा एक के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने हम चरवाहे नाचे झूम-झूम के नृत्य-नाटिका प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम के दौरान सांता क्लॉज ने बच्चों का मनोरंजन किया। प्रधानाचार्य सिस्टर रेम्या सेबेस्टियन ने सभी को क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं। स्कूल मैनेजर फादर ग्...