लखनऊ, अगस्त 13 -- लखनऊ। सेंट जोसेफ विद्यालय समूह की राजाजीपुरम्, सीतापुर रोड, रूचि खण्ड शाखाओं में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बच्चों ने उल्लासपूर्वक मनाया। नर्सरी से यूकेजी तक के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने श्रीकृष्ण जन्म के साथ उनकी लीलाओं का मनमोहक रूप से प्रस्तुतीकरण भी किया। बड़ी संख्या में बच्चों ने भगवान श्रीकृष्ण, राधारानी, मैया यशोदा व सुदामा आदि की वेश भूषा को धारण कर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया। सेंट जोसेफ विद्यालय समूह की संस्थापक अध्यक्ष पुष्पलता अग्रवाल ने सभी को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की बधाईयां दी। प्रबन्ध निदेशक सेंट जोसेफ समूह अनिल अग्रवाल ने कहा कि अपने त्यौहारों व परम्पराओं से बच्चों को परिचित कराना सेंट जोसेफ का उद्देश्य है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...