प्रयागराज, मई 1 -- प्रयागराज। सेंट जोसेफ गर्ल्स कॉलेज की शुभा गुप्ता (97.80) हाईस्कूल में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहीं। वहीं भव्या अग्रवाल (97.60 %) मात्र एक अंक कम हो जाने के कारण दूसरे स्थान पर आ गईं। इसके अलावा एकता 97.20%, प्रसिद्धि 96.60%, तन्वी 94.60%, अविका 91.20% भाग्यश्री 90.80% वान्या 90.60% तथा स्वास्तिका 90.20% अंक प्राप्त करके क्रमशः कॉलेज में तीसरे, चौथे, पांचवें, छठवें, सातवें, आठवें और नौवें स्थान पर रही। इंटर की परीक्षा में सर्वोच्च अंक अदिति विश्वकर्मा (91.20%) के रहे। अदिति जीव विज्ञान की छात्रा हैं। दूसरे स्थान पर स्तुति विश्वकर्मा 86% अंक और तीसरे स्थान पर 85.70% अंकों के साथ स्वीटी सिंह कुशवाहा, चौथे स्थान पर 85.25% अंकों के साथ श्रावणी श्रीवास्तव, पांचवें स्थान पर 84.75% अंकों के साथ श्रीजा केसरी, छठव...