प्रयागराज, सितम्बर 7 -- सेंट जोसेफ कॉलेज में शनिवार को उत्कृष्ट एवं शत-प्रतिशत उपस्थिति वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के हाथों सम्मानित शिक्षक डॉ. मनोज कुमार, डॉ. विष्णु देब और नितिन गुने की प्रिंसिपल फादर वाल्टर डी'सिल्वा ने विशेष सराहना की। कहा कि शिक्षक सिर्फ किताबी ज्ञान नहीं देते वरन वे छात्रों को भावनात्मक रूप से भी तैयार करते हैं। शिक्षकों एवं छात्रों के बीच वॉलीबॉल मैच भी खेला गया, जिसमें सेट एक में शिक्षकों ने छात्रों को 16-21 के अंतर से हराया और सेट दो में शिक्षकों ने 17-21 के अंतर से हराया। मैच में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी डैनी एक्का थे। प्रशासक ए. मगॉवन, समन्वयक ज्योति दुबे, एनबी लॉरेन्स, मीना विन्सेंट, रेखा शुक्ला, सबा खान, सुधा गुप्ता आदि उपस्थित रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...