पटना, जुलाई 19 -- बाकरगंज स्थित सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल में विद्यार्थियों से लिए गए मासिक शुल्क में हेराफेरी कर 52 लाख रुपये गबन करने का मामला प्रकाश में आया है। विद्यालय की प्राचार्या सिस्टर पुष्पिता सीजे ने शुक्रवार को महिला कार्यालय परिचारी और उसके पति के खिलाफ पीरबहोर थाने में नामजद केस दर्ज कराया है। पुलिस जांच में जुटी है। प्राचार्या ने आवेदन देकर कहा कि झारखंड के खूंटी पोकटा लापुंग निवासी नीरजा प्रीति मिंज विद्यालय में वर्ष 2018 से कार्यालय परिचारी के पद पर नियुक्त थीं। वह मासिक समेत अन्य आवश्यक शुल्क इकट्ठे कर बैंक कर्मी के माध्यम से जमा कराती थीं। वह 30 अप्रैल से एक माह के अवकाश पर चली गईं। उन्हें दो जून को वापस आना था, लेकिन नहीं आयीं। इसके बाद उनके पति शेखर कुजूर से संपर्क कर उन्हें विद्यालय आने के लिए बोला गया तो बीमारी बताक...