प्रयागराज, सितम्बर 30 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। इंस्टाग्राम पर सेंट जोसेफ स्कूल एंड कॉलेज और उसके प्राचार्य को बदनाम करने का मामला सामने में आया है। इससे परेशान प्राचार्य फादर वाल्टर डिसिल्वा ने सिविल लाइंस थाने में अज्ञात के खिलाफ आईटी एक्ट का मुकदमा दर्ज कराया है। सेंट जोसेफ एंड कॉलेज के प्राचार्य की तहरीर के अनुसार, किसी ने उनके नाम से इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बना ली है। इसके माध्यम से भ्रामक और आपत्तिजनक गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। आठ सितंबर को विद्यालय के एक शिक्षक की मृत्यु संबंधी फर्जी खबर प्रसारित की गई थी। उन्होंने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन, साइबर सेल में शिकायत दर्ज करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने फर्जी आईडी को बंद कराने और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। सिविल लाइंस थाना प्रभारी राम...