लखनऊ, नवम्बर 19 -- फोटो लखनऊ, कार्यालय संवाददाता केडी. सिंह बाबू स्टेडियम में सेंट जोसेफ द्वारा आयोजित चार दिवसीय नीरू मेमोरियल एनुअल स्पोर्ट्स मीट स्पर्धा 2025 का रोमांचक क्रिकेट मैच और रिले रेसिस के साथ बुधवार को समापन हुआ। 16 से 19 नवंबर तक हुई स्पर्धा - 2025 के विजेताओं को ओलंपियन अर्जुन अवॉर्डी भारतीय हॉकी खिलाड़ी ललित उपाध्याय, एडीएम एफआर राकेश कुमार, हिमांशु गुप्ता, स्क्वाड्रन लीडर राखी अग्रवाल ने मेडल दिए। चार दिवसीय स्पर्धा 2025 के अंतिम दिन 200, 400, 800 मीटर व रिले रेस के साथ पहली बार शामिल कक्षा एक और दो के बालक बालिका की 50 मीटर की रेस हुई। इसके साथ ही पहली बार बच्चों के माता पिता की 100 मीटर फर्राटा दौड़ हुई। क्रिकेट में शाखा सीतापुर रोड की बालिका टीम लगातार पांचवीं बार चैंपियन बनी। इसके साथ ही 20 गोल्ड के साथ टीम गेम की ट्र...