गाज़ियाबाद, अगस्त 11 -- गाजियाबाद, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा स्थित सेंट जोसेफ स्कूल में सोमवार को सीआईएससीई रीजनल एथलेटिक्स मीट का शुभारंभ हुआ।जिसमें पहले दिन सेंट जोसेफ एकेडमी गाजियाबाद के कई बच्चों ने अलग-अलग स्पर्धा में पदक जीता है। सेंट जोसेफ एकेडमी के कोच अमरदीप ने बताया कि यह प्रतियोगिता 13 अगस्त तक चलेगी। इसमें उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से प्रतिभाशाली एथलीट हिस्सा ले रहे हैं। इस प्रतियोगिता में स्कूल से स्कूल 27 छात्र छात्राएं भाग ले रहे हैं। अंडर-19 वर्ग में वंशराज त्यागी ने शॉर्ट पुट में गोल्ड मेडल, अंडर 17 में शॉट पुट में पीयूष शर्मा ने सिल्वर,यश ने शॉट पुट में गोल्ड, नोएल गौतम ने 110 मीटर हर्डल रेस में सिल्वर मेडल जीता है। इसके अलावा अंडर 14 में हाई जंप में अश्विन ने गोल्ड, 80 मीटर हर्डल रेस में सिद्धार्थ सिंह ने कांस्य पदक ज...