बस्ती, नवम्बर 15 -- बस्ती, निज संवाददाता। शहर के जिगिना चौराहे के पास स्थित सेंट जोसफ स्कूल में गोल्डेन जुबली सेलीब्रेशन का दो दिवसीय जश्न मनाया जा रहा है। स्कूल के 50 साल का सफर पूरा होने के अवसर पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि रेव. बिशप मैथ्यू निलिक्कुनेल (सीएसटी) ने स्कूल के मैनेजर चार्ल्स फिलिप और प्रिंसिपल एन्जीला फिलिप के साथ सेलीब्रेशन का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने स्कूल प्रबंधन के प्रयासों को सहारते हुए कहा कि यह स्कूल के बहुत बड़ा क्षण है। भरोसा जताया कि स्कूल प्रबंधन इस कीर्ति और आगे तक फैलाएगा। गोल्डेन जुबली सेलीब्रेशन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को समर्पण थीम के साथ तैयार किया गया। सेलीब्रेशन के पहले दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरूआत लाइटिंग ऑफ द लैम्प के साथ हुई। इसके बाद गणेश वंदना संग क...