मोतिहारी, मई 6 -- मोतिहारी,नप्रि। स्थानीय नेहरू स्टेडियम मोतिहारी के ग्राउंड पर चल रहे स्व.संजय सिंह व स्व.शौकत अली मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में आज दो मैच खेला गया। पहले मुकाबले में सेंट जॉर्ज हाई स्कूल ने चंद्रशील डीएवी स्कूल को 103 रन से करारी शिकस्त दिया। वहीं दूसरे मुकाबले में साहु जैन हाई स्कूल ने मदर्स वैली पब्लिक स्कूल को 7 विकेट से हरा दिया। टूर्नामेंट कमिटी के सचिव मो.आलम के हवाले से जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन ने बताया कि टॉस जीतकर पहले खेलते हुए सेंट जॉर्ज हाई स्कूल ने बल्लेबाज करण के 62 रन व शिवम के 24 रन के बदौलत 175/10(19.3) रन का स्कोर बनाया। चंद्रशील डीएवी स्कूल के गेंदबाज बाबुल व सूरज ने 3-3 विकेट व हिमांशु ने 2 विकेट लिया। जवाब में चंद्रशील डीएवी स्कूल की टीम बल्लेबाज हिमांशु के 16 रन व आरव...