बलरामपुर, मई 4 -- बलरामपुर, संवाददाता। सामाजिक संस्था गिफ्टेबल फाउंडेशन के तत्वाधान में सेंट जॉर्ज कान्वेंट स्कूल के शिक्षकों को समावेशी शिक्षा एवं दिव्यांग बच्चों के हितार्थ विशेष प्रशिक्षण दिया गया। शिक्षकों ने संस्था का प्रशिक्षण लेकर दिव्यांग बच्चों को उसके अनुरूप कार्य करने का संकल्प लिया। संस्था क्षेत्रीय प्रबंधक शिल्पा सिंहा ने विशेष शिक्षक प्रशिक्षण में शिक्षकों को जानकारी दी। दिव्यांग बच्चों को उनके जरूरत के अनुरूप विशेष विधियों से तालीम दी जाए। विभाग प्रमुख एवं प्रशिक्षण प्रकाश पांडेय ने समावेशी शिक्षा एवं दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष शिक्षा पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को समावेशी शिक्षा के महत्व एवं इसके क्रियान्वयन के बारे में जानकारी होनी चाहिए। दिव्यांग बच्चों के जरूरत को पूरा करने के लिए विशेष तरीके एवं त...