प्रयागराज, फरवरी 28 -- प्रयागराज। महाकुम्भ के दौरान रेलवे स्टेशन परिसर में सेंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड उत्तर मध्य रेलवे ने 880 श्रद्धालुओं को चिकित्सा सहायता प्रदान की। 30 श्रद्धालुओं को गहन चिकित्सा के लिए एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया जबकि 450 श्रद्धालुओं को स्ट्रेचर-व्हीलचेयर से आब्जर्वेशन कक्ष में पहुंचाया। संचालन में 60 सदस्यों के साथ एम्बुलेंस अधिकारी उदय चंद मौर्य, मंडल सचिव आलोक कुमार वर्मा, अनूप कुमार श्रीवास्तव तथा ओमप्रकाश, पवन कुमार, राजीव दिवाकर, विजय प्रकाश राम, अमित मौर्य, सुनील कुमार द्वारा किया गया। मंडल पीआरओ अमित कुमार सिंह ने बताया कि सेंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड के सार्थक प्रयास से स्टेशन पर त्वरित चिकित्सा सहायता में तेजी आई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...