प्रयागराज, सितम्बर 28 -- विंध्याचल शारदीय नवरात्र मेला में सेंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड प्रयागराज की ओर से प्राथमिक चिकित्सा शिविर लगाकर इलाज किया जा रहा है। अब तक 1010 श्रद्धालुओं को प्राथमिक उपचार दिया गया। 65 श्रद्धालुओं को ड्रेसिंग करनी पड़ी। वहीं पांच श्रद्धालुओं को 108 एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। प्रयागराज मंडल के सीनियर डीसीएम हिमांशु शुक्ला ने विंध्याचल स्टेशन पर निरीक्षण किया। वहीं रविवार को डॉ. एसएस नायक(डिवीजन कमांडर मेडिकल सेंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड) भी विध्यांचल स्टेशन पहुंचकर मरीजों का हाल जाना।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...