नैनीताल, जून 11 -- नैनीताल, संवाददाता। सेंट जॉन्स स्कूल में चित्रकला प्रतियोगिता हुई। मुख्य अतिथि भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व अध्यक्ष कविता गंगोला ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने प्रतियोगिता में अव्वल रहे प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। विद्यालय की प्रधानाचार्य विनीता रावत ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण पर आयोजित प्रतियोगिता के सीनियर श्रेणी में वर्षा आर्या ने प्रथम, आराध्या चौनियाल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। मिडिल श्रेणी में रियांशी राज प्रथम, मनप्रीत रेखाकोटी द्वितीय, तथा क्रियान्स वशिष्ठ और हितांशा वर्मा ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर श्रेणी में वंश आर्या प्रथम, संध्या द्वितीय और लक्षिता मिश्रा तृतीय स्थान पर रहीं। इसके अलावा रियांश भट्ट, चैतन्य जोशी और युवान डालाकोटी को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए। यहां...