नैनीताल, नवम्बर 30 -- नैनीताल। सेंट जॉन्स पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव शनिवार देर शाम तक शैले हॉल में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक सरिता आर्या ने किया। शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई। इसके बाद नन्हे मुन्ने बच्चों ने प्रस्तुति दी। साथ ही ऑपरेशन सिंदूर एक्ट कार्यक्रम मुख्य आकर्षण रहा, जिसने कई दर्शकों की आंखें नम कर दीं। कुमाउनी, गढ़वाली और गुजराती लोकगीतों पर आधारित प्रस्तुतियों को खूब सराहा गया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। पटेल हाउस को विनिंग हाउस, फुटबॉल और बैडमिंटन ट्रॉफी, जबकि टैगोर हाउस को क्रिकेट ट्रॉफी दी गई। विद्यालय प्रबंधक राहुल थॉमस, प्रधानाचार्य विनीता रावत ने वार्षिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...