हरदोई, नवम्बर 9 -- हरदोई। सेंट जेवियर्स स्कूल में शनिवार को बच्चों ने पूरे उत्साह और रचनात्मकता के साथ बैग लैस डे मनाया। इस अवसर पर बच्चों ने नाट्य प्रस्तुतियां, नृत्य प्रदर्शन और थैंक-यू कार्ड बनाने जैसी गतिविधियों में भाग लेकर अपने प्रेम और कृतज्ञता को प्रकट किया। प्रधानाचार्या मौसमी ने विद्यार्थियों के प्रयासों और सृजनशीलता की सराहना करते हुए उन्हें समाज के प्रत्येक सहयोगी का सम्मान करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को दयालु, आभारी और जिम्मेदार नागरिक बनने का संकल्प लेना चाहिए। अवि कुमार, मयंक यादव और जसलीन कौर ने अपने हाथों से सुंदर कार्ड बनाकर सहायकों के प्रति आभार व्यक्त किया। वहीं अभि सिंह पुलिसकर्मी, अयांश प्रताप सिंह रसोइया, अमाया सुरक्षा गार्ड समेत अन्य की भूमिका अदा की। विद्यार्थियों ने अपने अनुभव और सीख साझा कि...