हरदोई, अप्रैल 26 -- पिहानी। सेंट जेवियर्स स्कूल के बच्चों ने कस्बे में रैली निकालकर लोगों को सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य मनीष श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। विद्यालय के चौदहवें स्थापना दिवस पर आयोजित यातायात जागरूकता रैली में बच्चों ने यातायात के नियमो का पालन करने की अपील लोगों से की। जागरूकता रैली में हाथ मे स्लोगन लिखी तख्तियों के माध्यम से लोगों को बताया गया कि हेलमेट लगाकर ही बाइक चलाएं जिससे आप सुरक्षित घर पहुंच सके। बच्चों ने गुजर रहे बाइक सवारों को रोककर उन्हें नशे की हालत में गाड़ी न चलाने, सीट बेल्ट लगाकर गाड़ी चलाने आदि के लिए प्रेरित किया गया। रैली में मौजूद इंस्पेक्टर विद्यासागर पाल ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा न सिर्फ घर के अंदर नही बल्कि बाहर भी सुनिश्चित करें। कहा कि यहां घर के बाहर ...