मुजफ्फर नगर, फरवरी 1 -- सेंट जेवियर्स ग्लोबल स्कूल में बसंत पंचमी का पर्व बड़े धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया। विद्यालय परिसर को पीले पुष्पों, रंग-बिरंगी पतंगों और बसंती रंग के सुंदर सजावट की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्या मोनिका चौधरी व उपप्रधानाचार्या अक्षमा चौधरी सहित विद्यालय के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर व पुष्प अर्पित कर किया। इस दौरान आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता मे विद्यार्थियों ने बसंत पंचमी, मां सरस्वती और भारतीय संस्कृति से जुड़े चित्र बनाकर अपनी रचनात्मकता का परिचय दिया। सूरजमुखी एवं पतंग सजावट प्रतियोगिता मे विद्यार्थियों ने मां सरस्वती के प्रिय वाद्य यंत्र वीणा, उनके प्रिय पुष्प सूरजमुखी और रंग-बिरंगी पतंगों को सुंदर तरीके से सजाया। कार्यक्रम मे संस्कृत में मंत्रो...