मुजफ्फर नगर, नवम्बर 13 -- सेंट जेवियर्स ग्लोबल स्कूल रहकडा में गुरुवार को सीबीएसई के तत्वावधान में विद्यार्थियों का मानसिक स्वास्थ्य व कल्याण विषय पर एक क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें जिले भर के विद्यालयों से आए अध्यापकों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम में सीबीएसई की प्रशिक्षक एवं डीपीएस सहारनपुर की प्राचार्या डॉ. कविता अग्रवाल ने कहा कि आज के समय में विद्यार्थियों का मानसिक स्वास्थ्य और वेलनेस अत्यंत महत्वपूर्ण विषय है। सोशल मीडिया, प्रतिस्पर्धा और आधुनिक जीवनशैली के दबाव के चलते बच्चों में तनाव, चिंता और आत्मसंघर्ष की प्रवृत्ति बढ़ रही है। ऐसे में शिक्षकों और अभिभावकों को मिलकर विद्यार्थियों को एक सहायक, संवेदनशील और प्रेरणादायक वातावरण प्रदान करन...