रांची, जून 18 -- रांची, विशेष संवाददाता। सेंट जेवियर्स कॉलेज में स्नातक की प्रवेश परीक्षा 22 से 27 जून तक होगी। तीन पालियों में होने वाली परीक्षा की पहली पाली सुबह 9 से 11 बजे तक चलेगी। दूसरी पाली सुबह 11:45 से दोपहर 1:45 बजे और तीसरी दोपहर 2:30 से शाम 4:30 बजे तक चलेगी। 22 जून को पहली पाली में बीकॉम अकाउंट्स ऑनर्स, दूसरी में बीसीए और तीसरी में बीबीए के लिए परीक्षा होगी। स्नातक में प्रवेश के लिए jharkhanduniversities.nic.in से गुरुवार रात 12 बजे तक आवेदन जमा होंगे। वहीं, 23 जून को पहली पाली में बीएससी कंप्यूटर एप्लीकेशन, दूसरी में बैंकिंग एंड इन्सुरंस, तीसरी में फाइनेंसियल मार्केट ऑपरेशन के लिए प्रवेश परीक्षा होगी। 24 को पहली पाली में गणित ऑनर्स, दूसरी में भौतिकी, तीसरी पाली में भूगोल ऑनर्स व इंग्लिश लैंग्वेज एंड लिटरेचर के लिए परीक्षा हो...