रांची, सितम्बर 16 -- रांची, वरीय संवाददाता। सेंट जेवियर्स स्कूल डोरंडा में तीन दिनी 'मैकबेथ शो मंगलवार से शुरू हुआ। मौके पर विद्यार्थियों ने प्रसिद्ध नाटककार विलियम शेक्सपियर के 'मैकबेथ शो का मंचन किया। सुबह के शो में बिशप वेस्टकॉट ब्वॉयज स्कूल, बिशप वेस्टकॉट गर्ल्स स्कूल नामकुम और लोरेटो कॉन्वेंट के विद्यार्थियों ने इसका आनंद लिया। प्राचार्य फादर फूलदेव सोरेंग एसजे ने बताया कि शो ने निर्देशक सौमित्र चौधरी 1974 में संत जेवियर्स स्कूल से ही पासआउट हुए हैं। वे बंगाल के चर्चित फिल्म मेकर हैं। मैकबेथ एक राज हत्या और उसके बाद की घटनाओं पर विलियम शेक्सपियर द्वारा लिखा गया एक नाटक है। शेक्सपियर के स्रोत होलिंशेड्स क्रॉनिकल्स में स्कॉटलैंड, मैकडफ और डंकन के किंग मैकबेथ के संदर्भ हैं। यह रचना शेक्सपियर और उनके समकालीनों के लिए परिचित इंग्लैंड, स्क...