धनबाद, जुलाई 27 -- धनबाद सेंट जेवियर्स इंटरनेशनल स्कूल में करगिल में शहीदों के याद में शनिवार को श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन हुआ। विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रधानाचार्य इंद्रनाथ सिन्हा ने कहा कि सैनिक सरहद पर हमारी रक्षा में दिन-रात डटे हैं। इस कारण हम देश के अंदर सुरक्षित हैं। करगिल युद्ध को याद करते हुए बताया कि कम संख्या और संसाधन रहित होते हुए भी भारतीय सेना ने युद्ध में जीत हासिल की। छात्रों के बीच शो एंड टेल प्रतियोगिता, देशभक्ति कविता वाचन प्रतियोगिता, आशु भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। विजेता छात्रों की सूची जारी की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...