धनबाद, जुलाई 20 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता जीजीसीईटी सेंट जेवियर्स इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को नर्सरी व प्रेप के बच्चों ने ग्रीन डे और कक्षा 1 से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया। छोटे बच्चों ने हरे वस्त्र पहनकर हरे रंग की वस्तुओं के साथ कविता वाचन, नृत्य जैसी गतिविधियों में भाग लिया। चित्रकला प्रदर्शनी में छात्रों ने पर्यावरण, समाज, संस्कृति जैसे विभिन्न विषयों पर अपनी कला का अद्भुत प्रदर्शन किया। इस आयोजन का नेतृत्व शिक्षक अजितेश कुमार व संतोष सिंह ने किया। अभिभावकों ने बच्चों की कृतियों को सराहा। प्रधानाचार्य इंद्रनाथ सिन्हा व उप प्रधानाचार्य कृष्णा विश्वास ने बच्चों के प्रयासों की प्रशंसा की। निदेशक अमरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि कुछ बच्चे चित्रों से अपनी भावनाएं बेहतर तरीके से व्यक्त कर पाते हैं। ऐसे आयो...