धनबाद, नवम्बर 8 -- फोटो :- नवीन 1 - सेंट जेवियर्स इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेते हुए छात्र-छात्राएं। धनबाद। सेंट जेवियर्स इंटरनेशनल स्कूल नावाडीह धनबाद में शनिवार को अंतरसदनीय हिन्दी भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कक्षा छह से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया। प्रथम स्थान संयुक्त रूप से आर्या श्रीवास्तव व शौर्य कुमार सिंह,द्वितीय स्थान प्रवजोत सिंह, तृतीय स्थान श्रेयांश सिंह को मिला। प्रधानाचार्य इंद्रनाथ सिन्हा ने बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि किसी भी प्रतियोगिता में भाग लेना ही जीत से कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण है। अपने विचारों को व्यक्त करने का साहस ही आपकी सबसे बड़ी जीत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...