हरदोई, नवम्बर 26 -- हरदोई। सेंट जेम्स स्कूल में बुधवार को वार्षिक पी.टी. डिस्प्ले और खेलकूद समारोह "रिदमिक्स-2025" का आयोजन हुआ। जिसमें विद्यार्थियों ने अनुशासन, प्रतिभा और ऊर्जा का अद्भुत प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना गीत और नन्हे-मुन्ने बच्चों के ड्रिल डांस से हुई। विद्यालय की विभिन्न हाउस टीमों ने सामूहिक पी.टी., मार्च पास और आकर्षक खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया। सौ मीटर रेस, रस्साकसी, इंटर-हाउस रिले रेस जैसी प्रतियोगिताओं में विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। इसके अलावा, शैक्षणिक उत्कृष्टता और श्रेष्ठ शिक्षक/शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में वॉकिंग इन वेव्स, ब्लूमिंग बर्डस, फिटनेस फाइटा, रिदिमिक्स वारियर और ट्रिनिटी ऑफ क्रिएशन जैसी छात्र प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अनुन...