मेरठ, मई 17 -- कंकरखेड़ा स्थित सेंट जेम्स स्कूल में एएसआईएससीई जोनल कराटे चैंपियनशिप हुई। अंडर 14 आयु वर्ग बॉयज कैटेगरी में सेंट जेम्स के कराटे खिलाड़ियों ने कब्जा जमाया जबकि अंडर 17 गर्ल्स कैटेगरी में ऑल सेंट स्कूल की कराटे खिलाड़ियों ने कब्जा जमाया। प्रधानाचार्य डॉ. नवीन सिंह, मुख्य अध्यापिका अर्पणा ने मुख्य अतिथि नरेंद्र सिंह का स्वागत किया। इस दौरान जनरल सेक्रेटरी शिहान नरेंद्र सिंह, कराटे कोच वसीम अहमद, सेंसई सिराज अहमद, सेंसई सूरजमल, सेसंई रजत राठी, सेंसेई अलीम शाह, सेंसी निशांत यादव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...