कौशाम्बी, नवम्बर 14 -- सेंट जेडी कॉन्वेंट स्कूल मूरतगंज में बाल दिवस के अवसर पर बाल मेला और फैंसी ड्रेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बाल मेला की शुरुआत मुख्य अतिथि अमरनाथ द्वारा रिबन काटकर किया गया। बाल मेले में छात्रों ने पानी पूरी, चाट, समोसा, रसगुल्ला और विभिन्न गेम्स की दुकान लगाईं, जिनका बच्चों और शिक्षकों ने भरपूर आनंद लिया। फैंसी ड्रेस कार्यक्रम में बच्चों ने अलग-अलग किरदारों का रूप धारण कर अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस दौरान एक छात्रा ने ट्रैफिक सिग्नल के माध्यम से उपस्थित लोगों को जागरूक भी किया। विद्यालय के प्रबंधक अवधेश साहू ने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में आत्मविश्वास, रचनात्मकता और आनंद बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। बाल मेले में नीलम, रूबी, मनोरमा, मीना, अर्सला, अखिलेश, शकील, अतुल, उमेश, गौरव ,और प्रबंधिक...