देहरादून, अक्टूबर 1 -- पैट्रिशियन ब्रदर्स के 150वर्ष पूरे होने पर आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सेंट क्लेयर कॉन्वेंट स्कूल मसूरी ने जीता जबकि द्वितिय स्थान पर सेंट लॉरेंस हाई स्कूल मसूरी व तृतीय स्थान पर मसूरी गर्ल्स इण्टर कॉलेज मसूरी रहा। बुधवार को निर्मला इण्टर कॉलेज मसूरी में लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि, लोक गायिका डॉ. रेशमा शाह ने दीप प्रज्ज्वलित के साथ किया। निर्मला इंटर कालेज के सभागार में आयोजित सांस्कृतिक प्रतियोगिता में निर्मला इंटर कॉलेज की छात्राओं ने एक भावपूर्ण प्रार्थना गीत प्रस्तुत किया, जिसने कार्यक्रम को और भी आकर्षक बना दिया। प्रतियोगिता में मसूरी के कुल सात विद्यालयों ने प्रतिभाग किया और मनमोहक लोक नृत्य प्रस्तुतियों के माध्यम से भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रदर्शन...