कोडरमा, नवम्बर 16 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सेंट क्लेयर्स स्कूल, लोकाई (कोडरमा) में पेरेंट्स नाइट सह वार्षिकोत्सव समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सेंट क्लेयर्स विद्यालय के अध्यक्ष एवं प्रोविंशियल सुपीरियर रेवरेंड सिस्टर सिंसी एफसीसी उपस्थित थीं। एसपी अनुदीप सिंह ने विद्यालय की प्रशंसा करते हुए कहा कि सेंट क्लेयर्स स्कूल केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता ही नहीं बल्कि सांस्कृतिक, साहित्यिक, सामाजिक और नैतिक मूल्यों के निर्माण पर भी विशेष बल देता है। प्राचार्या सिस्टर सुमा ने पेरेंट्स नाइट के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अभिभावकों को बच्चों की शिक्षा से जोड़ने और उन्हें अधिक जागरूक बनाने के लिए ही इस आयोजन का स्वरूप तय किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...