नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। गोल डाक खाना स्थित सेंट कोलंबस स्कूल के एक छात्र की आत्महत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। शुक्रवार को दूसरे दिन भी अभिभावकों ने स्कूल के बाहर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी अभिभावक छात्र को न्याय दिलाने की मांग कर रहे थे। अभिभावकों ने आरोप लगाया कि पुलिस ठीक से अपनी कार्रवाई नहीं कर रही है। स्कूल प्रबंधन अभी तक सामने नहीं आया है। उन्होंने मांग की कि जिन शिक्षकों के नाम शामिल हैं, उन्हें गिरफ्तार किया जाए। प्रदर्शनकारी हाथों में बैनर व पोस्टर लेकर पहुंचे थे। साथ ही, हाथों में मोमबत्ती भी लेकर आए थे। अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन के विरोध में जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन में शामिल पुनीत भोला ने कहा कि देश के भविष्य ने जान दी है, लेकिन सब मौन हैं। उस बच्चे की क्या ग...