आगरा, सितम्बर 10 -- आगरा। सेंट कानरेड इंटर कॉलेज में शिक्षक दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बुधवार को आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य फादर रंजीत टोप्पो, उप प्रधानाचार्य फादर निरंजन, फादर पॉलुस ने किया। उन्होंने शिक्षकों को सम्मानित किया। साथ ही भविष्य के लिए बेहतर नागरिक तैयार करने में उनके योगदान की सराहना की गयी। कार्यक्रम में छात्रों ने शिक्षकों को उनके द्वारा दिए गए मार्गदर्शन और उन्हें शिक्षा का ज्ञान देने के लिए धन्यवाद किया। इस दौरान कक्षा 4 से 12 तक के विद्यार्थियों ने शानदार नृत्य का प्रदर्शन किया। साथ ही शिक्षकों के लिए अलग-अलग गेम भी कराए गए। इससे पूरा माहौल उल्लास और उमंग में रंग गया। फोटो है

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...