आगरा, नवम्बर 16 -- होली पब्लिक स्कूल सिकंदरा में चल रहे स्व.संजीव तोमर स्मृति बास्केटबॉल टूर्नामेंट के बालक वर्ग में होली पब्लिक स्कूल सिकंदरा और सेंट कॉनरेड्स इंटर कॉलेज फाइनल में पहुंच गए हैं। रविवार को टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। टूर्नामेंट के दूसरे दिन प्रथम सत्र में क्वार्टर फाइनल के बाद दूसरे सत्र में सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। बालक वर्ग के पहले सेमीफाइनल में होली पब्लिक स्कूल सिकंदरा का मुकाबला गायत्री पब्लिक स्कूल से हुआ। गायत्री पब्लिक स्कूल ने होली पब्लिक स्कूल को नजदीकी मुकाबले में 38-33 से हरा फाइनल में जगह बनाई। दूसरे सेमीफाइनल में सेंट कॉनरेड्स इंटर कॉलेज और जॉन मिल्टन पब्लिक स्कूल के बीच मुकाबला हुआ। सेंट कॉनरेड्स ने जॉन मिल्टन पब्लिक स्कूल को 49-39 से हरा फाइनल में जगह बनाई। बालिका वर्ग के पह...