पटना, नवम्बर 28 -- सेंट कैरेंस हाईस्कूल ने शुक्रवार को कॅरियर मेला 'ईग्नाइट-25' की मेजबानी की। कार्यक्रम में देशभर के 66 से अधिक यूनिवर्सिटी और कॉलेजों ने भाग लिया। विद्यार्थियों को भविष्य में आगे की पढ़ाई और कॅरियर के लिए उनका मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम में अनंत नेशनल यूनिवर्सिटी के पूर्व प्रोवोस्ट अनुनय बतौर मुख्य अतिथि और उद्घाटनकर्ता मौजूद रहे। उन्होंने विद्यालय में ऐसे कार्यक्रम की सराहना की। इससे विद्यार्थियों को मिलने वाले अवसरों पर प्रकाश डाला। स्कूल समूह के निदेशक डीपी गाल्स्टॉन ने छात्रों को इस अवसर का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया। मौके पर प्राचार्य समेत अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...