उन्नाव, नवम्बर 29 -- बांगरमऊ। नगर के सेंट एलोशियस स्कूल सभागार में गुरुवार को विद्यालय स्थापना के 25 साल पूरे होने पर सिल्वर जुबली समारोह हुआ। बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियां कर सभी के मन को मोहित किया। मुख्य अतिथि विधायक श्रीकांत कटियार ने कहा छात्र-छात्राओं से अनुशासन, नैतिकता और सेवाभाव अपनाने की अपील की। विद्यालय प्रबंधक एल्विन मॉरेस ने प्रधानाचार्य विपिन बिलंग और हेड सिस्टर सीमा लोबो की जमकर सराहना की। इस दौरान अंशिका गुप्ता, प्रियांशी मिश्रा, आरती देवी, ओम दीक्षित, अद्यांशी, पियूष शुक्ला, नव्या गुप्ता, अरहम उल्ला, अक्षरा बाजपेई, अपेक्षा, वर्तिका, अथर्व आदि रहे। विद्यालय प्रशासन द्वारा पूर्व प्रधानाचार्य फादर ग्रेगरी परेरा व प्रवीण क्वाड्रस तथा विजय क्रास्टा को स्मृति चिन्ह एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान ...