लखीमपुरखीरी, मई 1 -- पलियाकलां। शहर स्थित सेंट एन कालेज में श्रमिक दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कालेज के फादर ने परिसर में काम करने वाले श्रमिकों को उपहार देकर सम्मानित किया। गुरुवार को श्रमिक दिवस पर सेंट एन कालेज में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना गीत के साथ हुई। इसके बाद आए हुए सभी श्रमिक वर्ग का स्वागत किया गया। प्रधानाचार्य फादर जॉर्ज रॉड्रिग्स ने समस्त चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों को उपहार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय से जुड़े समस्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी मौजूद रहे। इस मौके पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्य फादर एलिएजर किस्पौटा, सिस्टर मंजूलता सहित समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं।

हिंदी हिनà¥�दà¥�सà¥�तान की सà¥�वीकृति से à¤�चटà...