आगरा, जुलाई 7 -- 24 से 29 जुलाई तक मलेशिया में होने वाली 6वीं एशियन कैडेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भारत की ओर से प्रतिभाग करने वाली टीम में सेंट एंड्रयूज स्कूल बरौली अहीर की दो छात्राएं नंदिनी और आकृति का चयन हुआ है। कोच विक्रम सक्सेना ने बताया कि दोनों खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता था। इसी के आधार पर उनका चयन हुआ है। चयन पर स्कूल के सीएमडी डॉ. गिरधर शर्मा, अपूर्वा शर्मा, प्रिंसिपल साहिबा खान, वाइस प्रिंसिपल रीता राय और वीडी दुबे ने हर्ष व्यक्त किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...