सुल्तानपुर, दिसम्बर 22 -- दोस्तपुर, संवाददाता। सेंट एचपीकेपी सेंट्रल स्कूल, दोस्तपुर में 22 दिसंबर को भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन उपजिलाधिकारी कादीपुर उत्तम तिवारी एवं क्षेत्राधिकारी कादीपुर विनय गौतम ने संयुक्त रूप से किया। विद्यालय में बच्चों को अलग-अलग टीमों में विभाजित कर कबड्डी, खो-खो, लंबी कूद एवं क्रिकेट जैसी खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिताओं का फाइनल 28 दिसंबर को होगा, जिसमें विजेता खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। उद्घाटन समारोह के अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक जीत बहादुर मोदनवाल, निदेशक संतोष गुप्ता तथा प्रधानाचार्य मंगेश राय मौजूद रहे। इसके अलावा दोस्तपुर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रातेश सिंह बंटी एवं दोस्तपुर नगर पंचायत अ...