जामताड़ा, अक्टूबर 15 -- जामताड़ा, प्रतिनिधि। नगर स्थित सेंट एंथोनी विद्यालय में भारत के पूर्व राष्ट्रपति, महान वैज्ञानिक एवं मिसाइल मैन डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जयंती 'विश्व छात्र दिवस के रूप में बड़े हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाई गई। इस कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि रिटायर्ड डी.आर.डी.ए. अधिकारी आचार्य गोपाल कृष्ण झा तथा विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त प्रोफेसर पार्थ कुमार बोष द्वारा दीप प्रज्वलन एवं डॉ. कलाम की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों द्वारा तैयार प्रेरक स्लोगन एवं चार्ट्स प्रदर्शित किए गए, जिनसे सम्पूर्ण वातावरण प्रेरणादायक बन गया। मुख्य अतिथि आचार्य गोपाल कृष्ण झा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि "डॉ. कलाम का जीवन परिश्रम, सादगी और देशभक्ति का अनुपम उदाहरण है। विद्यार...