जामताड़ा, नवम्बर 26 -- सेंट एंथोनी विद्यालय में संविधान दिवस पर जागरूकता एवं देशभक्ति का संदेश जामताड़ा,प्रतिनिधि। शहर के कायस्थपाड़ा स्थित प्रतिष्ठित सेंट एंथोनी विद्यालय में बुधवार को संविधान दिवस अत्यंत उत्साह, गरिमा और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत भारत के संविधान निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने से हुई। इसके साथ ही छात्रों द्वारा संविधान की उद्देशिका का सामूहिक वाचन किया गया। जिसने पूरे वातावरण में राष्ट्रभक्ति का भाव और भी प्रबल कर दिया। कुछ विद्यार्थियों ने संविधान विषय पर भाषण और निबंध प्रस्तुत किया। इसके पश्चात विद्यालय के मुख्य संरक्षक डॉ दुर्गादास भंडारी ने अपने उद्बोधन में संविधान की उत्पत्ति, उसकी विशेषताएं और नागरि...